निगम के प्रतिष्ठानों में पूजे गए देव शिल्पी

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, सभापति श्यामसुंदर सोनी,निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने कर्मशाला व डब्ल्यू.टी.प्लांट पहुंचकर की भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना,आरती

कोरबा 17 सितम्बर 2023।नगर पालिक निगम कोरबा के प्रतिष्ठानों में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ सम्पन्न हुई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने डब्ल्यू.टी.प्लांट पहुंचकर देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास व आमजन की सुख समृद्धि की कामना की।
महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, सभापति श्यामसुंदर एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम की कर्मशाला में पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की तथा नगर के सर्वांगीण विकास व आमजन की सुख समृद्धि की कामना की।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के प्रतिष्ठानों में देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था, निगम की कर्मशाला एवं कोहड़िया स्थित जलउपचार संयंत्र में प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निगम की कर्मशाला में नये वाहनों एवं जे.सी.बी. की खरीदी की गई है, जिसे महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के द्वारा वाहनों एवं जे.सी.बी. का विधिविधान पूजा किया गया तथा वाहनों को भगवान विश्वकर्मा जी से आशीर्वाद लिया कि सभी वाहन सुरक्षित रहें।

इस मौके पर मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, रोपा तिर्की, बी.एन.सिंह, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, भूषण उरांव, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, राकेश मसीह, पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, विनोद गोंड, अभय मिंज, प्रमोद जगत, रमेश सूर्यवंशी, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर, अरूण वर्मा, प्रकाश निषाद, भावेश यादव, द्वासराम साहू, दीनदयाल साहू, मनोज श्रीवास, कमला राठौर, महावीर राठौर, बलराम, अजय प्रधान, मदन मोहन दिव्य, इमरान खान, शाहिद बेग, सुदर्शन साहू, भूपेन्द्र गभेल, रवि खुंटे, आलेख सहित निगम की कर्मशाला एवं जल उपचार संयंत्र तथा निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों ने भी देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।