चावल के बाद अब छत्तीसगढ़ से सब्जी जायेगी अयोध्या, ननिहाल से ट्रकों में रवाना की जायेगी सब्जियां, 22 जनवरी को पूरा प्रदेश होगा दीपों से जगमग

After rice, now vegetables from Chhattisgarh will be sent to Ayodhya, vegetables will be sent in trucks from Nanihal, the entire state will be illuminated with lamps on January 22.

रायपुर, 2 जनवरी 2024। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ उल्लास है। रामलला के भोग के लिए प्रदेश से 300 मीटि्क चावल भेजा गया, अब खबर है कि सब्जियां भी छत्तीसगढ़ से अयोघ्या भेजी जायेगी। 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में उत्सव मनाया जायेगा। दीप जलाये जायेंगे और आतिशबाजी की जायेगी। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने वाला है। इसको लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में खुशी का माहौल है। इस दिन पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल रहेगा। घरों में दीपावली की तरह दीप भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सब्जी उत्पादक किसानों की ओर से सब्जियों की खेप अयोध्या रवाना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले 30 दिसम्बर को राईस मिलर्स के सहयोग से श्री रामलला के भोग के लिए छत्तीसगढ़ से 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल अयोध्या भेजा गया है।श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में 25 दिसम्बर से 02 जनवरी तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। हमारा सुशासन का संकल्प और आदर्श रामराज्य रहा है।