आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों पर पथराव करने वाले आरोपी पर रतनपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।

Action taken by Ratanpur police against the accused who pelted stones at passersby and vehicles.

थाना रतनपुर पुलिस को सूचना मिलने के चंद घंटो में आरोपी को किया गिरफ्तार,

बिलासपुर/थाना रतनपुर चपोरा से पुलिस को सूचना मिली कि उनके गाँव का एक व्यक्ति रात्रि में कई दिनों से मेनरोड में आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों पर पथराव कर तोड़फोड़ कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रषिक्षु) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना में टीम गठित कर दिनाँक 29/04/2024 की रात्रि में ग्राम चपोरा रवाना किया। जहाँ ग्राम चपोरा बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति रात के अंधेरे में वाहनों पर पथराव कर रहा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू जायसवाल  पिता परसराम जायसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी चपोरा का होना बताया। पूछताछ करने पर आने जाने वालों को परेशान करने की नीयत से पथराव करना पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *