गति प्रदान कर रहे हैं। कोरबा आटो संघ जिलाध्यक्ष गिरिजेश सिंह ने बताया कि अनेक बार हम ऑटो चालकों के सामने गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाती हैं और जब कहीं से कोई मदद नहीं मिल पाती है, ऐसे समय में जयसिंह अग्रवाल का ही दरवाजा दिखाई पड़ता है और उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कभी उन्हें या आटो चालक संघ के किसी भी सदस्य को जयसिंह भैया के यहां से निराश नहीं होना पड़ा।
राजपूत क्षत्रिय समाज अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि पहले वे लोग पुराना बस स्टैण्ड पर बेंच लगाकर समाज की बैठकें किया करते थे क्योंकि समाज के लोगों के लिए एक साथ बैठने की कोई उपयुक्त जगह ही नहीं थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि समाज की जरूरतों को देखते हुए जयसिंह अग्रवाल ने समाज के लिए भवन की सौगात दिया है जिसमें अब समाज के लोग सम्मानपूर्वक बैठकें कर समाज को उन्नत करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने आरंभ से ही विधायक मद की राशि को समाजों के उत्थान में लगाया है यद्यपि विधायक मद की राशि पहले बहुत कम मिला करती थी लेकिन अब इस राशि में बढ़ोत्तरी होने के बाद वे सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग कर पा रहे हैं। वे चाहते हैं कि जिला मुख्यालय में हर समाज का एक भव्य भवन बने ताकि बड़े से बड़े सामाजिक, धार्मिक आयोजनों के लिए समाज के लोगों को भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि मोहल्लों में सीसी रोड, पक्की नाली आदि बनवाने का कार्य अब निगम के ऊपर छोड़ दिया है और बड़े कार्यों को वे विधायक मद से करवा रहे हैं। जिस कार्य के लिए विधायक मद की राशि उपलब्ध नहीं है, उसके लिए वे सरकार से अन्य श्रोतों से धन उपलब्ध करवाते हैं। जयसिंह अग्रवाल ने इस बात का जिक्र किया कि दर्री बरॉज से बरमपुर तक लगभग सवा आठ किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए एसईसीएल से उन्होंने चौरासी करोड़ रूपये की मंजूरी करवाया जिससे उस क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन सुगम हो सके। इसी प्रकार से बड़े कार्यों में सीएसईबी का डिपो कोरबा में खुलवाया गया अन्यथा इसके पूर्व एक ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे रायगढ़ या अन्य स्थानों से मंगाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सीएसईबी चौक से गोपालपुर तक की सड़क बनवाने का जो वायदा किया था वह पूरा हुआ, थोड़ा बहुत छोटा-मोटा कार्य जो बचा हुआ है वह भी शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि लगभग बारह करोड़ की लागत से अशोक वाटिका का कार्य कराया गया है जो पूरे राज्य में अपने ढंग का इकलौता है और इसी प्रकार से ग्यारह करोड़ की लागत से मानिकपुर पोखरी का कार्य होगा जिसमें चौपाटी, उद्यान व बोटिंग आदि की सुविधा होगी। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद भी उपस्थित थे