डॉयल 112 में गूंजी किलकारी : प्रसव पीड़ा बढ़ने पर 112 में ही कराई गई डिलीवरी जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ,

   करतला लेबर पैन होने पर एक महिला को 112 की टीम अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन अधिक पेन होने पर रास्ते में ही महिला के परिजन व मितानीन द्वारा डिलीवरी कराई गई शनिवार दोपहर मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित इवेंट नंबर एमकेवी 27 डायल 112 को मिला तब तत्काल करतला कोबरा 1 के कर्मचारियों द्वारा फोन से संपर्क कर मौका स्थल ग्राम मदवानी के लिए रवाना हुए बताए पते पर पहुंचे पर देखा कि एक गर्भवती महिला जिसका नाम देवला बाई राठिया पति राजेश राठिया उम्र 31 वर्ष साकिन मदवानी करतला की रहने वाली अत्यधिक प्रसव पीड़ा के कारण तरफ रही थी डायल 112 वाहन के कर्मचारियों आरक्षक क्रमांक 486 धीरज पटेल और चालक ईश पटेल स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त प्रसव पीड़ित महिला को मितानिन एवं महिला परिजनों की मदद से डायल 112 वाहन तक लाया गया करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते मे महिला को प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने के कारण मितानिन रेवती बाई राठिया के कहने पर डायल 112 पुलिसकर्मी ने सड़क किनारे गाड़ी रोक दी प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी डायल-112 की गाड़ी में कराई गई। पीड़ा महिला ने एक स्वस्थ शिशु का जन्म दिया तत्पश्चात प्रसव उपरांत टीम द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु जच्चा बच्चा दोनों को नजदीकी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र करतला मैं बेहतर उपचार हेतु ले जाकर भर्ती कराया गया लेबर