NTPC के एडीएम बिल्डिंग में घुसा लंगूर, मची अफरा तफरी देखें वीडियो

गर्मी का मौसम आते ही इंसानों के साथ जंगली जीव भी परेशान होने लगते हैं, गर्मी में जंगल में आग लगने से जंगल में भोजन की कमी होने लगती है. साथ ही पानी की कमी भी होने होती है यही कारण है जिससे कि जंगली जानवर भोजन और पानी के तलाश में शहर की ओर रुख करने लगते हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार की दोपहर एनटीपीसी टाउनशिप के एडीएम बिल्डिंग में देखने मिला जहां जंगल से भटककर एक काले मुंह वाला व्यस्क लंगूर (langur) एडीएम बिल्डिंग में घूस गया. देखते ही देखते लोगों में अफरा तफरी मच गई. डर से लोग भाग खड़े हुए फिर लंगूर कई घंटो तक बैठा रहा तब तक लोगों में दहशत बनी रही. लम्बे समय के बाद भी लंगूर से टस से मस नहीं हुआ तो लोगों को लगा कि वो अस्वस्थ है फिर वहा के स्थानीय पत्रकार ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा के प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया, जिसके पश्चात थोड़ी देर में टीम को भेजने की बात कहीं फिर कुछ देर बाद मौके पर जितेन्द्र सारथी के टीम मेंबर सुभम और बबलू मरवा मौके पर पहुंचे साथ ही इसकी जानकारी कटघोरा वन विभाग को दिया गया था कुछ देर बाद वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया, रेस्क्यू टीम को लंगूर अपने नुकीले दांत दिखा कर डराने की कोशिश करने लगा. काफ़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लंगूर को बोरे की मदद से पकड़ पाने में सफलता मिली. रेस्क्यू के बाद उसको प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया.

कोरबा का जंगल जैव विविधता से भरा हुआ हैं जिसको सरंक्षण की आवश्कता हैं हम इनको बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सक्रिय हैं हमको जानकारी प्राप्त होते ही रेस्क्यू के लिए रवाना हो जाते हैं पर हमारे पास रेस्क्यू ऑपरेशन के संसाधन के अभाव होने पर काफ़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं वही हम जान में जोखिम डाल कर लोगों के साथ जीव को बचाते हैं, हमें रेस्क्यू ऑपरेशन में पिंजड़ा, रस्सी, जाल, टार्च आदि चीजों की जरूरत पड़ती है.

जितेन्द्र सारथी ने बताया खातरनाक जानवरों के रेस्क्यू के लिए संसाधन का अभाव.