रायपुर 4 अप्रैल 2024 /छत्तीसगढ़ में इस बार रिकार्ड तोड़ गर्मी पड़ने का अनुमान है। अप्रैल माहक शुरूआती दिनों में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। माह के शुरूआती दिनों में ही प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया है अप्रैल माह से ही भीषण गर्मी शुरू हो जायेगी।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में गर्मी के चलते लोगो के स्वास्थ्य पर भी बड़ा असर पड़ करता है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हवाओं के दबाव के चलते
मौसम शुष्क रहेगा जिसके कारण आने वाले 6 अप्रैल से एक दो दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन बारिश के बाद फिर गर्मी अपना विकराल रूप लेगा और भीषण गर्मी पड़ेगी।