कोरबा/सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एच.टी.पी.पी. दर्री में सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. रायपुर के आदेशानुसार जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हसदेव शिक्षण समिति दर्री के अध्यक्ष श्री बद्री प्रसाद स्वर्णकार, सचिव श्री सुरेश कुमार साहू के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिला कीड़ा प्रतियोगिता में संस्थान की ओर से श्री अर्जुन सिंह पटेल, श्री राजूराम पटेल, उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि श्री बद्री प्रसाद स्वर्णकार एवं श्री सुरेश कुमार साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें खेल भावना में रखकर खेल खेलना चाहिए. स्वस्थ तन और मन में ईश्वर का वास होता है।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर शुक्ला, व्याख्याता चन्दूलाल राठौर, व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी पाण्डेय, व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर, कीड़ा प्रभारी श्रीमती शांति केवट, श्री श्रवण कुमार गुप्ता, श्री आशीष शाह, श्रीमती स्वाति पाठक, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती देविका पटेल, श्रीमती सुधा पाण्डेय, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती रूकमणी देवांगन, कुमारी अनिरजा कंवर, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर शिक्षकों संस्कार केन्द्र की आचार्या श्रुति पाण्डेय, सभी निर्णायको एवं विद्यालय के अध्ययनरत छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। कोरबा जिले के 09 विद्यालय के 103 भैया/बहिन, संरक्षक आचार्य सम्मिलित हुए।