CG RTO Transfer : कोरबा आरटीओ अधिकारी शशिकान्त कुर्रे सहित 7 अफसरो का हुआ तबादला

7 officers including Korba RTO officer Shashikant Kurre were transferred

रायपुर/कोरबा, 12 मार्च । राज्‍य सरकार ने मंगलवार शाम परिवहन विभाग में पदस्‍थ राज्‍य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की सेवाएं आरटीओ से वापस ले ली है। आरटीओ से हटाए गए राप्रसे के अफसरों को जिलों में अपर, संयुक्‍त और डिप्‍टी कलेक्‍टर के पद पर पदस्‍थ किया गया है। वहीं इनके स्‍थान पर नए अफसरों को परिवहन में भेजा गया है।


आरटीओ से हटाए गए अफसरों में शैलाभ कुमार साहू, कीर्तिमान सिंह राठौर, दुष्‍यन्‍त कुमार रायस्‍त, वीरेंद्र सिंह, अनुभव शर्मा, शशिकांत कुर्रे और भूपेंद्र कुमार गांवरे शामिल हैं।


रिसाली निगम आयुक्‍त आशीष देवांगन को रायपुर का क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है। विनय कुमार सोनी को अंबिकापुर आरटीओ की जिम्‍मेदारी दी गई। सोनी अभी दुर्ग में संयुक्‍त कलेक्‍टर हैं। गरियाबंद के संयुक्‍त कलेक्‍टर दुलीचंद बंजारे को जगदलपुर आरटीओ बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *